कैमूर के मोहनिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने जीआरपी भभुआ रोड को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी भभुआ रोड की पुलिस शव को जीआरपी भभुआ रोड रेलवे स्टेशन लाई। मृतक शख्स के पास मौजूद रहे आइडेंटी कार्ड से शव की पहचान की गई। फिर परिजनों को सूचना दी गई। मृतक की पहचान कैमूर के कुछीला थाना क्षेत्र के चतरा गांव के रहने वाले सूरज सिंह के 70 वर्षीय पुत्र राम इकबाल सिंह के रूप में हुई है। रिश्तेदार दीपक कुमार ने बताया कि यह प्रतिदिन की तरह अपने घर से रजिस्ट्री ऑफिस के लिए निकले थे। वहां पर दस्तावेज लेखन का कार्य करते थे। फिर शाम तक वापस घर नहीं लौटे। जीआरपी थाना द्वारा कुछीला थाना को व्हाट्सएप के माध्यम से आइडेंटी कार्ड भेज कर पहचान के लिए बोला गया था। फिर हम लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हम लोग जीआरपी भभुआ रोड पहुंचे। देखे ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर आए हुए हैं ।