Drishyamindia

ट्रेन से कट कर युवक की हुई मौत:अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने कूदा, सरायकेला-गम्हरिया रेलवे स्टेशन की घटना

Advertisement

सरायकेला-गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। यह घटना प्लेटफार्म संख्या 2 पर हुई। जहां अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12834) के गुजरने के दौरान युवक ट्रेन के आगे कूद गया। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। अचानक लगा दी छलांग प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक प्लेटफार्म पर खड़ा था और ट्रेन के आते ही उसने अचानक उसके सामने छलांग लगा दी। इस घटना को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। रेलवे प्रशासन ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को दे दी है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े