कटिहार में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मामला पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पोठिया रोड में नया टोला के पास का है। दामाद को लेकर ससुर अपने ससुराल गए, फिर वापस अपने साला को लेकर उसी बाइक पर जा रहे थे। डूमर पोठिया रोड में नया टोला के पास ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई और साला और दामाद की मौके पर मौत हो गई। मृतक पूर्णिया से जलालगढ़ थाना अंतर्गत बेगमपुर हांसी निवासी सुबोध मंडल (50) और मनीष कुमार (26) है। ये बाइक से मंगलवार को अपने ससुराल पोठिया आया था, और फिर देर शाम उसी बाइक पर घर हांसी वापस जा रहे था। दामाद मनीष कुमार चला रहा था बाइक सुबोध मंडल का दामाद मनीष कुमार बाइक चला रहा था और उस पर सुबोध मंडल, और उनका साला छोटे लाल सवार था। डूमर से पोठिया की ओर जा रही ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसमें सुबोध मंडल और मनीष कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल ससुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।