Drishyamindia

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा:किशनगंज के ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर मांगे पैसे, छत पर और लटककर की यात्रा

Advertisement

किशनगंज के ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को भारी हंगामे का माहौल देखने को मिला। जहां बालुरघाट-इंटरसिटी ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण सैकड़ों यात्री सफर से वंचित रह गए। जिला मुख्यालय में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर के पास मरीजों को ले जाने वाले लोग, और आम यात्री अपनी यात्रा पूरी नहीं कर सके। भारी भीड़ की वजह से कई यात्रियों को मजबूरी में ट्रेन की छत पर और लटकते हुए सफर करना पड़ा। इस स्थिति ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी। इससे नाराज यात्रियों ने रेलवे टिकट काउंटर पर पहुंचकर टिकट का पैसा वापस करने की मांग करते हुए हंगामा किया। बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग की स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाने और अन्य ट्रेनों की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से इस विषय पर ध्यान देने की अपील की। बालुरघाट में मेले के कारण बढ़ी भीड़ रेल थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बालुरघाट में मेले के कारण भारी भीड़ थी। स्टेशन पर करीब 50 यात्री टिकट वापसी के लिए काउंटर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को शांत कराते हुए सभी का टिकट रिफंड किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े