Drishyamindia

ठोस व अपशिष्ट तरल प्रबंधन के लिए दी गई राशि की होगी जांच

Advertisement

भास्कर न्यूज | अररिया समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अनिल कुमार ने की। बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अररिया ब्लॉक के कुसियारगांव ग्राम पंचायत में बन रहे गोवर्धन परियोजना पर चर्चा करते हुए डीएम ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता एवं निदेशक डीआरडीए को जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के जहां वित्तीय वर्ष- 2021-22 और 2022-23 में 84 ग्राम पंचायतों में प्रथम किस्त उपलब्ध करायी गई है। उन ग्राम पंचायतों के द्वारा राशि व्यय किया गया है। उनके कार्यों का जांच करते हुए द्वितीय किस्त की राशि का आकलन कराते हुये लिमिट निर्धारण करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े