Drishyamindia

डफरपुर में जी पीडीपी निर्माण के लिए ग्रामसभा

Advertisement

नावकोठी| डफरपुर पंचायत के पंचायत भवन पर वित्तीय वर्ष 2025/26 हेतु जी पीडीपी निर्माण हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुखिया सुनैना देवी तथा संचालन ई रंजीत कुमार पमपम ने किया। श्री कुमार ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी वार्ड सदस्यों का सामूहिक सहयोग की जरूरत है। इसके लिए सभी वार्ड सदस्यों से अपने अपने वार्ड से प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन वार्ड सभा के माध्यम से कर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराने की अपील की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित पात्र लाभुकों का सर्वेक्षण कर योजनाओं की सूची में दर्ज कराने का अनुरोध किया‌। पंचायत में क्रियान्वित योजना यथा खेल मैदान निर्माण आदि का अनुश्रवण करने की अपील की ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य का संपादन हो। मौके पर पंचायत सचिव राम विनय सिंह, पीआर एस शुभम राज, कार्यपालक सहायक मो सद्दाम, उपमुखिया राजकुमार सिंह, वार्ड सदस्य सुधीर सिंह, वाल्मीकी सिंह, हरि बदन पंडित, प्रवीण कुमार, केदार सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े