भास्कर न्यूज | खगड़िया परबत्ता के पसराहा थाना के डायल-112 की पुलिस पर अवैध रूप से दो हजार रुपए उगाही का आरोप लगाया है। पीड़ित प्रीतम कुमार ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। पीड़ित ने पुलिस पर पैसे नहीं देने पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है उसने डायल-112 पर मारपीट और गाड़ी छीनने की शिकायत की थी। इसके बाद दोबारा डायल-112 पर फोन किया तो पीड़ित ने बताया कि मैटर सॉल्व हो गया। इसके बावजूद डायल-112 के बीएचजी बल के सिपाही पवन कुमार आए और मुझे उठाकर ले गए। सुनसान जगह पर ले जाकर पीड़ित से पैसे मांगे, मना करने पर पिटाई की। इसके बाद पीड़ित ने पवन कुमार के खाते में दो हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किया तो मुझे छोड़ा। मामला खगड़िया के पसराहा थाना के थेभाय स्थित तेलिया बथान का है। तेलियाबथान निवासी पीड़ित प्रीतम कुमार ने बताया कि पैसे देने से इंकार करने पर मेरी पिटाई की गई। मुझसे डिजिटल माध्यम से 2000 रुपए की मांग की गई। पीड़ित प्रीतम कुमार का आरोप है कि उससे डायल 112 में तैनात पवन कुमार ने मोबाइल नंबर-7488475306 पर 2000 रुपए लिए।