Drishyamindia

डीएम के स्कूल बंद के आदेश का प्रखंड में नहीं दिखा असर

Advertisement

भास्कर न्यूज | पतरघट जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को लेकर लोग सावधानी बरत रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए अलाव, कंबल सहित अन्य उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन प्रखंड में शीतलहर के बीच बच्चे स्कूल जाने को विवश हैं। यहां जिला पदाधिकारी के आदेश का निजी स्कूल संचालकों पर कोई असर नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी यहां निजी स्कूल खुले रहे। जबकि शीतलहर और ठंड को लेकर डीएम ने सभी निजी व सरकारी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केन्द्र में नर्सरी से लेकर वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 7 से12 जनवरी तक रोक लगा दी है। वहीं वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित करने का आदेश जारी किया है। इसके बावजूद प्रखंड में मंगलवार को निजी स्कूल के बच्चों को स्कूल जाते देखा गया। ठंड में बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े