भागलपुर जेएलएनएमसीएच अस्पताल में पिछले दिन हुई मारपीट मामले में मरीज के परिजनों चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों को नामजद आरोपित बनाते हुए केस दर्ज कराया गया है। इससे पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर पांच आरोपितों को जेल भेज दिया था। मरीज के परिजनों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनके भाई टुनटुन साह और उनके दामाद कन्हैया साह सड़क हादसे में घायल हो गये थे। देर रात मायागंज अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों से इलाज करने की विनती की लेकिन डॉ आवेश और डॉ आमिर ने अन्य डॉक्टरों को बुला लिया गया। परिजनों ने राजा, मधु, निखिल, हंसराज, मासूम सहित अन्य अस्पतालकर्मियों पर लोहे के रॉड से मार कर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है। साथ ही पत्नी पिंकी देवी के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है। दिये गये आवेदन के आधार पर बरारी पुलिस ने मामले में केस दर्ज की है। वहीं, अस्पताल अधीक्षक के लिखित आवेदन पर दर्ज केस के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान की। इस मामले में मृत्युंजय कुमार, करण कुमार, मुकेश साह, अजीत साह, जयराम भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। भागलपुर जेएलएनएमसीएच अस्पताल अधीक्षक के लिखित आवेदन पर दर्ज केस के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान की। पुलिस ने मामले में मृत्युंजय कुमार, करण कुमार, मुकेश साह, अजीत साह, जयराम भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।