जामताड़ा में खेत के डोभा से 17 दिसंबर मंगलवार की सुबह पुलिस ने करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश बरामद की थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के साथ ही परिजनों की शिकायत पर दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। घटना जियाजोरी पंचायत अंतर्गत कुल डंगाल में घटी थी। डोभा में पड़ी लाश की कमर और गले में रस्सी बंधी हुई थी। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम बिगलन सोरेन है। जो जियाजोरी का ही निवासी है। पुलिस ने मृतक के पिता बैद्यनाथ सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर गांव के ही रंजन सोरेन और उसके बेटे राजेश सोरेन को गिरफ्तार किया है। शिकायत में मृतक बिगलन सोरेन के पिता ने आरोप लगाया कि घटना के 14 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर आरोपी गोतिया के साथ झगड़ा मारपीट हुआ था। उन लोगों ने धमकी दी थी कि खेत जोतने नहीं देंगे और जान से मारकर फेंक देंगे।