सड़कों पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर रात वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर विशेष जांच की गई। तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ देर रात अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में कुछ लोगों पर जुर्माना लगाया गया। प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।
Post Views: 3