सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में स्थित सरकारी स्कूल के पास मकान ढलाई करने वाले मिक्सर मशीन के पलटने से दब कर एक मजदूर की मौत हो गई है। एक अन्य मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज चल रहा है। बैधनाथ राम की मौत हो गई है, जो गभीरार के रहने वाले है। आज घर बनने के दौरान मजदूर के रूप में काम कर रहे थे, तभी मशीन पलट गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी है। घायल की पहचान धर्मेंद्र राम पिता छबीला राम के रूप में हुई है, जो गभीरार के ही रहनेवाले है। स्थानीय थाने को भी घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। सदर अस्पताल में घायल भर्ती घायल मजदूर को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती भी करवाया गया है। मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि एक मजदूर के मशीन के पलटने से मौत की सूचना मिली है। पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची व मजदूर के शव को मशीन से बाहर निकाला गया। वहीं एक अन्य मजदूर घायल है। ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है। अभी इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।