शहर के सभी 51 वार्डों में नाला व रोड निर्माण को लेकर 4 करोड़ 58 लाख 62 हजार 905 रुपये का एस्टीमेट तैयार हुआ है। इसे टेंडर में भेज दिया गया है। नए साल से 24 स्थानों पर इस राशि से काम होगा। इसमें बोरिंग निर्माण भी शामिल है। निर्माण के लिए अधिकतम चार माह का समय तय हुआ है। टेंडर प्रकाशित होने के बाद तकनीकी बिड 13 जनवरी को खुलेगा। इसमें जितने भी ठेकेदार भाग लेंगे, उनके कागजातों की जांच की होगी। मूल्यांकन के आधार पर वित्तीय बिड में एजेंसियां शामिल होंगी, इसके बाद वर्क ऑर्डर जारी होगा। सब कुछ ठीक रहा, तो जनवरी के अंतिम सप्ताह से नाला, सड़क और बोरिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। नगर निगम के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर प्रकाशित होने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में फाइल भेज दिया गया है। उम्मीद है कि नए साल में बेहतर तरीके से कार्य होगा। इन इलाकाें में होंगे निर्माण कार्य 1. वार्ड 2: तांती बाजार रोड व टेंपू लेन में नाला व राेड निर्माण 24.97 लाख रुपये से
2. वार्ड 3: इरशाद रंग वाले के घर के पास नाला व सड़क का निर्माण 24.99 लाख रुपये से
3. वार्ड 5: एलएन सिंह लेन में पीसीसी सड़क का निर्माण 22.08 लाख रुपये से
4. वार्ड 8: गढ़कछारी लेन में पीसीसी सड़क व नाला, हजारी साह लेन में सड़क निर्माण 24.98 लाख रुपये से
5. वार्ड 9: सरोवर लेन साहेबगंज में पीसीसी सड़क व दोनों ओर आरसीसी नाला का निर्माण: 24.99 लाख रुपये से
6. वार्ड 13: लब्बू पासी लेन में आरसीसी नाला का निर्माण 24.94 लाख रुपये से
7. वार्ड 46: पाइपलाइन सहित प्याऊ का निर्माण 12.28 लाख रुपये से
8. वार्ड 41: राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के निकट डीप बोरिंग का निर्माण 23.32 लाख रुपये से
9. वार्ड 30: डीप बोरिंग का निर्माण 23.32 लाख रुपये से
10. वार्ड 13: डीप बोरिंग का निर्माण 23.32 लाख रुपये से