Drishyamindia

तरारी उपचुनाव का मतगणना कल:28 टेबल पर 11 राउंड में होगी वोटों की गिनती, NDA और INDIA के बीच जनसुराज पर होगी नजरें

Advertisement

भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल यानी 23 नवंबर को आएंगे। वोटों की गिनती आरा शहर के राजकीय कन्या पल्स टू उच्च स्कूल में 28 टेबल पर होगी। इसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन की माने तो सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट और ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। 232 मतदान केंद्रों के लिए 11 राउंड गिनती चलेगी। ज्ञात हो कि 13 नवंबर को तरारी में मतदान हुआ था और 50.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था। दोपहर 12 बजे तक परिणाम आने की संभावना दोपहर 12 बजे तक परिणाम आ जाने की संभावना जताई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर प्रत्याशी एक मतगणना अभिकर्ता रख सकते हैं। यानी एक उम्मीदवार के 28 मतगणना अभिकर्ता हो सकते हैं। वहीं दो हॉल में ईवीएम और एक हॉल में पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती की जायेगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों की ओर से मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर लिया गया है। मतगणना केंद्र कई बार निरीक्षण किया गया है। इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। प्रत्येक मतगणना हॉल में एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए अलग से एक टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक मतगणना हाल में माइक्रो प्रेक्षक तैनात रहेंगे। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम और एसपी के लिए अलग-अलग कमरे रहेंगे, जो टेलीफोन एवं इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। उपचुनाव की मतगणना के दौरान रैंडमली पांच मतदान केंद्रों के वीवीपैट के पेपर स्लिप का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। ईवीएम के मतों की गिनती के अंतिम दौर की समाप्ति के बाद इसका सत्यापन किया जायेगा। साथ ही मतगणना स्थल पर अल्पाहार, पेयजल समेत मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिये गये हैं। मतगणना केंद्र पर प्रेक्षक के लिए कक्ष, मीडिया कोषांग, माइक्रो ऑब्जर्वर और मास्टर ट्रेनर आदि के लिए टेबल की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने आदेश दिया कि मतगणना स्थल पर जीविका का स्टॉल लगाया जायेगा। इसके लिए जीविका के प्रबंधक को निर्देश दिये गये हैं। विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा, माले और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों पर जनता की नजर बनी हुई है। इस बार भाजपा से उम्मीदवार विशाल प्रशांत, माले उम्मीदवार राजू यादव और जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। शनिवार को साफ हो जाएगा कि आखिर तरारी की जनता ने किसे अपना विधायक बनाया है। पिछले 9 साल से यह क्षेत्र माले के पास है यानी पिछले 9 साल से यहां माले से सुदामा प्रसाद विधायक थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े