भागलपुर | तातारपुर चौक से स्टेशन के बीच वन-वे रुट लागू होने के बाद भी जाम से राहत नहीं है। सोमवार को भी एक घंटे से अधिक समय तक भीषण जाम लगा रहा। चारपहिया और ऑटो, ई-रिक्शा तो दूर साइकिल सवार के लिए भी जाने का रास्ता नहीं था। स्टेशन चौक से लेकर तातारपुर चौक रुट में 500 मीटर तक जाम लगा रहा। तातारपुर चौक की तरफ से स्टेशन तक वाहनों का चार कतार लगा हुआ था। पांच मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग रहा था। लेकिन जाम हटाने के लिए स्टेशन चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान सिर्फ चौक के आसपास ही जमा थे।
Post Views: 2