Drishyamindia

तीन किलोवाट या उससे अधिक का सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी 78 हजार सब्सिडी

Advertisement

भास्कर न्यूज |सहरसा सरकार विद्युत उर्जा के बदले वैकालिक उर्जा के उपयोग को बढावा देने की योजना पर काम कर रही है। इसी कड़ी में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को लाने का प्रयास किया जा रह है। कार्यपालक विद्युत अभियंता, अमित कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आप अपना घर-आंगन रौशन कर सकते हैं। इसका संयंत्र लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा। एक, दो और तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही बैंकों से सात फीसदी ब्याज पर दो लाख रुपए तक ऋण मिलेगा। एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग घर का उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है। बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त बिजली के विरुद्ध विपत्र में समायोजन किया जा सकता है। उपभोक्ता विभिन्न बैंकों से सात फीसदी वार्षिक ब्याज पर अधिकतम दो लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति किलोवाट सौ वर्गफुट क्षेत्रफल की जरूरत है। बैंकों की ओर से ऋण राशि की वसूली शहरी क्षेत्रों में चार से पांच वर्षों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ वर्षों में की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े