बड़हरवा-पाकुड़ मेन रोड स्थित भीमपाड़ा गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी स्कॉर्पियो से पाकुड़ से उधवा शादी के लिए लड़के से मिलने जा रहे थे। रास्ते में सामने टोटो आ गया। सिंगल रोड होने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क से करीब 100 फीट दूर जाकर पलट गई। हादसे में ईसाकपुर निवासी कलाम शेख (27), रोफिना बेवा (40), हलीमा बीबी (42), सैदुल शेख (70), रूना खातून (21), ताजेनमालि शेख (3), अब्दुल्ला शेख (8), आयशा खातून (4), मिस्का खातून (3), शाहिदा खातून (13) और चालक फेराजुद्दीन शेख (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को स्कॉर्पियो से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरवा पहुंचाया। चार लोगों को किया गया रेफर डॉ. अनवर हुसैन और डॉ. सरिता टुडू ने इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान कलाम शेख (27) की मौत हो गई। सैदुल शेख (70), रूना खातून (21), शाहिदा खातून (13) और चालक फेराजुद्दीन शेख (27) को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़हरवा थाना के एएसआई रामप्रवेश दास और राजनाथ शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।