Drishyamindia

दंपती हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार:पैसे के विवाद में की पति-पत्नी की हत्या, कुल्हाड़ी बरामद

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और चक्रधरपुर में निर्मल एक्का और उसकी पत्नी मोनिका की हत्या पैसों के लेन-देन में की गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पूर्व चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के उटुटुआ गांव से एक सिर कटी लाश बरामद हुई थी। वहीं, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आंचु गांव में महिला का शव बरामद किया गया था। जांच के बाद मृतकों की पहचान हजारीबाग निवासी सेना से सेवानिवृत्त निर्मल एक्का और पत्नी मोनिका के रूप में हुई। पुलिस ने फोन के लोकेशन और बातचीत के आधार पर तीन अपराधियों का पकड़ा। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और कार भी जब्त किया। आरोपी रामराई से सेंट्रल जेल में हुई थी दोस्ती चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पति-पत्नी की हत्याकांड़ में शामिल मुख्य आरोपी रामराई सुरीन हत्या मामले में हजारीबाग में सजायफ्ता अपराधी था। वहीं पर जेल में गार्ड के रूप में तैनात निर्मल एक्का से दोस्ती हो गई थी। इस दौरान रामराई से निर्मल पैसे लेते रहा और लगभग पांच लाख रुपए ले चुका था। इसके बाद रामराई सुरीन ने अपने पैसे वापस मांगे तो देने में असमर्थ निर्मल एक्का ने अपनी कार दे दी। कार वापस लेने विगत 17 दिसंबर को वो चाईबासा आया था। वहीं, योजना बना कर रामराई सुरीन ने अपने दो दोस्तों बुधन सवैया व मंगता सुरीन के साथ मिलकर पति-पत्नी की हत्या कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े