जमुई में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में जमुई रीजन और भागलपुर रीजन के बैंक कर्मियों के बीच रोमांचक मैच खेला गया। 16 ओवर के इस मैच में जमुई रीजन ने भागलपुर रीजन को 6 विकेट से हराकर विजयी शील्ड अपने नाम की। मैच का रोमांचक आगाज मैच का उद्घाटन जमुई रीजन के रीजनल मैनेजर शैलेंद्र कुमार और भागलपुर रीजन के रीजनल मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार घोष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टॉस जीतकर जमुई रीजन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भागलपुर रीजन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 146 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जमुई रीजन की शानदार बल्लेबाजी 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमुई रीजन की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। जमुई रीजन के प्रभास कुमार ने शानदार 63 रनों की नाबाद पारी खेली और तीन महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंपायर और आयोजन टीम की भूमिका मैच में नीरज बतस्य और गौरव कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस आयोजन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मलयपुर के मैनेजर दीपक कुमार, सानू कुमार, सौरभ कुमार और कई खेल प्रेमी भी मौजूद रहे। स्थापना दिवस का विशेष आयोजन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस पर आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट ने बैंक कर्मियों में खेल भावना और टीम वर्क को बढ़ावा दिया। टूर्नामेंट ने कर्मचारियों को न केवल एक मंच पर लाने का काम किया, बल्कि उनके बीच आपसी मेलजोल और सौहार्द को भी मजबूत किया। जमुई रीजन की जीत का जश्न जमुई रीजन की जीत ने टीम के उत्साह को नई ऊंचाई दी। प्रभास कुमार के शानदार प्रदर्शन और पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों से यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।