Drishyamindia

दरभंगा के डैकती मामले में दो अपराधी गिरफ्तार:बदमाशों के पास से 19 ग्राम सोना और 157 ग्राम चांदी बरामद, फरार गिरोह की तलाश

Advertisement

दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत में हुए डैकती में शामिल एक अभियुक्त सहित सोना का आभूषण गला कर बेचने वाला सोनार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना गुलाब नदाफ अभी भी फरार है। सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया किअपराधियों के पास से लूटी गई 19.420 ग्राम सोना, 157 ग्राम चांदी, एक पेचकस, पूजा घर से चोरी गया पेटी के साथ चार धार्मिक पुस्तक, आठ पीस गेरुआ और पीला रंग का छोटा कपड़ा, चुनरी तीन पीस और पीला लाल रंग का धागा बरामद किया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के भलही बतनाहा निवासी हारून नदाफ का 32 वर्षीय पुत्र इश्तियाक नदाफ है। दूसरा सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के भासर चौक निवासी 57 वर्षीय सोनार भिखारी ठाकुर ने लूट के सोने को गला कर उसे दूसरा गहना तैयार किया था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। इश्तियाक नदाफ का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। 3 महीना पहले ही वह आर्म्स एक्ट में जेल से छूटकर बाहर आया था। गुलाब नदाफ के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामला दर्ज है। और कई मामलों में वह वांछित है। इस मामले में सम्मिलित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना में शामिल फरार अभियुक्त में गुलाब नदाफ, मोहम्मद जुबेर, रियाज उर्फ विशाल, तनवीर शेख, आफताब और हसन मंजूरी है। वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी टीम से पकड़ा जाले थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी टीम के सहयोग से अपराधियों को दबोचा गया है। घटना के अनुसंधान के क्रम में जाले थाना की पुलिस ने घोघराहट चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को खदेड़ा। जिसमें से एक युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा। दूसरा युवक इश्तियाक नदाफ को पुलिस ने दबोच लिया। अपराधी के साथ घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े