Drishyamindia

दरभंगा के सभी थाना में भर्ती कैंप का आयोजन:दसवीं पास और फेल अभ्यर्थियों को मौका, SIS कंपनी करेगी भर्ती

Advertisement

दरभंगा जिले के सभी थाना में आज से 26 दिसंबर तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें दरभंगा जिला के शहरी और ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआईएस लिमिटेड की ओर से बहाली करके चयनित किया जायेगा। उक्त जानकारी असिस्टेंट कमान्डेंट SIS रिक्रूटमेंट डिवीजन के लक्ष्मी नारायण सिंह ने दी। उक्त बहाली प्रक्रिया मे जवानों का शारीरिक जांच किया जायेगा और लिखित परीक्षा के उपरांत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्रल ट्रेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में 1 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ट्रेनिंग सेंटर में उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा। चयनित अभियर्थियों को एक मास का भोजन, आवासन और कीट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अंतर्गत पी.टी., ड्रील, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वी.आई.पी. सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। एसआईएस लिमिटेड के 4500 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी। भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जसवाल ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वास्थ्य योग्य उम्मीदवार को मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। लंबाई कम से कम 166.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी जवानों को एस.आई.एस. लि० आई०एस०ओ०- 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दी जाएगी। राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पी.एफ., सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ई.एस.आई, ग्रुप इन्श्यारेंस, मेडिकल, आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई.पी.एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है। दरभंगा जिले में भर्ती कैंप का आयोजन जाले थाना परिसर में 22 दिसम्बर यानी आज होगा। कल 23 दिसम्बर को सिंहवाड़ा थाना परिसर में, 24 दिसम्बर को सिमरी थाना में 25 दिसम्बर को केवटी थाना में और 26 दिसम्बर को रैयाम थाना परिसर में भर्ती कैंप लगेगा। संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7667769617 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े