दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-36 सहित बेलवागंज, इस्माइलगंज, बेंता, अनंंलिया बाग और उसके आसपास 500 से अधिक बंदर आ गए। जिस कारण सड़क पर नहीं, बल्कि घर में भी लोग परेशान हैं। खासकर बच्चे ज्यादा प्रभावित हैं। दुकानदारों को भी दिक्कत हो रही है। ये स्थिति बीते 7 से 8 दिनों से है। बंदरों का समूह घर के अंदर से सामान लेकर भाग जाते हैं। दुकानदारों और व्यवसायियों के सामान भी बंदर क्षतिग्रस्त कर देते हैं। मोहल्ले में लगे नल के पाइप और लोगों की छत पानी टंकी के साथ भी बंदर छेड़छाड़ कर रहे हैं। सड़क के किनारे बंदरों के झुंड को देखकर बच्चे सहमें हुए हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों को विद्यालय जाने में भी परेशानी हो रही है। बोर्ड की मीटिंग में समस्या को रखा जाएगा वार्ड-36 की पार्षद फिरदौस जहां ने बताया कि कल से बंदरों का आतंक बढ़ चुका है। कई घरों के एस्बेस्टस और खपड़ को फोड़ दिया है। बंदर बच्चों के हाथ से भी सामान लेकर भाग जा रहे हैं। लोग काफी परेशान हैं। वन विभाग को संज्ञान लेकर जल्द से जल्द बंदरों पर काबू पाना चाहिए। अब जब बोर्ड की मीटिंग होगी तब उसमें इस समस्या को प्राथमिकता से रखा जाएगा।