दरभंगा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.25 लाख रुपए नगद, 5 मोबाइल फोन और सोने जैसा दिखने वाला पदार्थ बरामद किया है। सभी पकड़े गए आरोपी उड़ीसा के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों को भालपट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को एक ऑटो से गिरफ्तार किया, जो चोरी के सामान के साथ यात्रा कर रहे थे। कड़ी पूछताछ में उन्होंने दरभंगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनमें सदर थाना क्षेत्र के दो घर, भालपट्टी थाना के दो घर और लहेरियासराय थाना के दो घर शामिल हैं। अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है लहरिया सराय थाना परिसर में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी दिन के समय घरों की रेकी करते थे, खासकर बंद घरों को टारगेट करते थे। रात में मौका मिलते ही घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नकद पैसे की चोरी करते थे। सभी अंतरराज्य गिरोह के शातिर चोर हैं। जो घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। अपराधियों में सुधारिया दास (20), मनोज दास (35), प्रशांत दास (36), दीपुणा दास (25), पुलिसवास्कर दास (33) और नीलकंठ राउत (62) शामिल हैं। सभी को जेल भेजा जा रहा है।