दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र के मुरैठा स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन पकड़ने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर जाने से हुई। जिसमें व्यक्ति का सिर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया। जिसकी वजह से जान चली गई। हाथ पर लिखे नाम से हुई पहचान यात्री धोती कुर्ता पहना था। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन और हाथ पर लिखे नाम के सहारे उसकी पहचान कर ली गई है। मृतक के हाथ पर लिखे रामचंद्र मंडल और लीली देवी के आधार पर पता चला कि वोअंन्हरी गांगुली का रहने वाला है। पूछताछ में बताया गया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां बघौली आया था । जहां से ट्रेन पकड़ने मुरैठा स्टेशन आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन पकड़ने के दौरान प्लेटफार्म की ऊंचाई कम रहने के कारण पैर फिसला गया। जिसकी वजह से उसका सिर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया। जिससे चेहरा पहचान नहीं हो रही थी। लेकिन बगुली में उसके बेटा राजु का नम्बर था। जिस नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी गई। परिजन मृतक के शव को आकर अपने घर ले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले छोटी लाइन थी। बड़ी लाइन के बाद प्लेटफार्म पर ठीक से मिट्टी नहीं पड़ा और बोगी ऊंची हो गयी परिणाम स्वरूप यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है।