Drishyamindia

दरभंगा में सड़क हादसे में युवक का दोनों पैर कटा:तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, चालक और खलासी फरार, गंभीर हालत में PMCH रेफर

दरभंगा में शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने युवक किशनदेव सदा (40) को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से उसका दोनाें पैर कट गया। घटना विशनपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर-बिठौली मुख्य मार्ग का है।आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए DMCH के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। युवक की गंभीर स्थिति को देखकर उसे शनिवार की सुबह PMCH पटना रेफर कर दिया गया है। पत्नी संजना देवी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर शौच करने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। पत्नी संजना देवी ने बताया कि किशनदेव सदा पेशे से ऑटो चालक है। शुक्रवार की देर शाम अपने घर के बाहर शौच करने जा रहे थे। तभी तेज गति से बिशनपुर से बिठौली की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें उड़ा दिया। घटनास्थल पर ही उनके दोनों पांव कट गए। किशनदेव सदा ने कुछ महीने पहले ही किस्त पर टेंपो लेकर चलना शुरू किया था उसके दो छोटे बच्चे सुंदरम (05) और सोनम (03) हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक का चालक और खलासी फरार इस मामले में बिशनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक का दोनों पैर कटा है। उसे इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया गया था। वहां से PMCH रेफर कर दिया गया है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। ट्रक पटोरी गांव में खड़ी है। चालक और सह चालक फरार है। ट्रक मालिक का पता लगा लिया गया है। जख्मी का फर्द बयान मिलते हैं केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े