Drishyamindia

दरभंगा में 6 लोगों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनसन:आवेदन देने के बाद नहीं हुई कार्रवाई, सीनियर अधिकारियों से शिकायत कर थके तो शुरू किया शांतिपूर्ण आंदोलन

Advertisement

5 अक्टूबर को प्रमोद कुमार साहू, आदिल रहमान, चुनचुन राम के साथ दुर्व्यवहार हुआ। 7अक्टूबर को पीड़ितों ने बहेड़ा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया। कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर दिनांक 23 अक्टूबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक ,पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा सहित जिलाधिकारी एवं आयुक्त को भी पीड़ितों ने आवेदन दिया। आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। निराश होकर पीड़ित प्रमोद कुमार साहू 11 दिसंबर 2024 से दरभंगा पुलिस के असंवेदनशीलता के विरुद्ध दरभंगा के लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर शान्तिपूर्ण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। दरअसल, प्रमोद साहू ने बताया कि उनकी जनरल स्टोर का दुकान है। जहां योजना बनाकर रंगदारी का मांग करते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने 5 अक्टूबर को उनके साथ मारपीट की। उन्हें उनके ही घर में बंधक बना दिया गया। उन्हें छुड़ाने आए पड़ोस के आदिल रहमान और चुनचुन राम के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। प्रमोद साहू ने गांव के ही अधिवक्ता सुशील कुमार चौधरी, सुमन कुमार साहू और कृष्ण कुमार झा के विरुद्ध आवेदन दिया था, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई। अनशन पर बैठने वालों में नासरीन प्रवीण भी शामिल अनशन पर बैठने वालो में नासरीन प्रवीण भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनके ससुराल वालों द्वारा तीन तलाक की धमकी देकर उन्हें घर से मारपीट कर भगा दिया गया। जिसका कमतौल थाना पर काफी जद्दोजहद के पश्चात दिनांक 6 जून 2024 को प्राथमिकी संख्या 150/24 दर्ज कराई गई। परन्तु कमतौल थाना की पुलिसअधिकारी अभिलाषा कुमारी द्वारा मामले में पीड़िता के सहयोग के बजाय घरेलू हिंसा करनेवालों का सहयोग कर पीड़िता को दर-दर भटकने पर मजबूर कर रही है। नासरीन प्रवीण भी इस मुहिम में शामिल है। बेता चौक निवासी व बेता थानाक्षेत्र की राजू साह की पुत्री मोनी कुमारी की ओर से भी आवेदन के बाद आजतक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया और उसे डाट डपटकर भगा दिया गया। बहेड़ी थाना कांड संख्या 250/24 की पुलिस निष्क्रीयता से त्रस्त पीड़ित की ओर से निष्पक्ष जांच के लिए भेजी गई है। मोनी कुमारी को पति करते थे प्रताड़ित, नहीं हुई कार्रवाई बेंता थाना क्षेत्र की मोनी कुमारी ने बताया कि उसके पति उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया करते हैं। जिसकी शिकायत लेकर वह बेंता थाना पहुंची थी। लेकिन थाना अध्यक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों से सांठगांठ कर पीड़िता का केस दर्ज करने से मना कर दिया।अब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला है। वह अपने ससुराल में नहीं रह पा रही है। इस तरह के कई मामलों को संग्यान लेते हुए मानवाधिकार इमर्जेन्सी हेल्पलाइन एशोसियेशन नई दिल्ली के प्रमंडलीय शाखा-दरभंगा द्वारा पीड़ितों को समर्थन दिया गया है। समर्थित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में पीड़ितों के साथ प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोहर कुमार झा, प्रमंडलीय सचिव अजित कुमार मिश्र ,प्रमंडलीय सदस्य विजय कुमार,अनुमंडल सदस्य मनोज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शिमिल हो चुके है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े