मोतिहारी पुलिस ने सहनी गैंग के मुख्य सरगना दस हजार के इनामी बदमाश शिव सहनी को उसके एक साथी के साथ अरेस्ट किया है। साथ ही एक किलो 20 ग्राम चरस, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है। बता दें कि बदमाश हत्या मामले में फरार चल रहा था। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया-मठिया रोड के पक्की सड़क में गुड्डू खान के चिमनी के समीप तिनमुहानी के पास कुछ अपराधी मादक पदार्थ व अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए इकट्ठा हुए है। लूट की बाइक जब्त सूचना मिलते ही अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ ने सघन छापेमारी शुरू की। शिव सहनी और गोविंदा सहनी को गिरफ्तार किया गया, जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से मादक पदार्थ (चरस), देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है। लूट के दौरान हत्या मामले में था फरार बता दें कि शिव सहनी और गोविंदा सहनी डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी से लूट के दौरान विरोध करने पर हत्या कांड के मामले में फरार था, जिस पर 10-10 हजार के इनामी की घोषणा की गई थी।