Drishyamindia

दस हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ अरेस्ट:मोतिहारी में देसी कट्टा-कारतूस जब्त; हत्या के मामले में था फरार

Advertisement

मोतिहारी पुलिस ने सहनी गैंग के मुख्य सरगना दस हजार के इनामी बदमाश शिव सहनी को उसके एक साथी के साथ अरेस्ट किया है। साथ ही एक किलो 20 ग्राम चरस, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है। बता दें कि बदमाश हत्या मामले में फरार चल रहा था। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया-मठिया रोड के पक्की सड़क में गुड्डू खान के चिमनी के समीप तिनमुहानी के पास कुछ अपराधी मादक पदार्थ व अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए इकट्ठा हुए है। लूट की बाइक जब्त सूचना मिलते ही अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ ने सघन छापेमारी शुरू की। शिव सहनी और गोविंदा सहनी को गिरफ्तार किया गया, जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से मादक पदार्थ (चरस), देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है। लूट के दौरान हत्या मामले में था फरार बता दें कि शिव सहनी और गोविंदा सहनी डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी से लूट के दौरान विरोध करने पर हत्या कांड के मामले में फरार था, जिस पर 10-10 हजार के इनामी की घोषणा की गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े