Drishyamindia

दाखिल-खारिज में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन:अंचल कार्यालय पर भाकपा माले ने जताया विरोध, कहा- बिना पैसे दिए काम नहीं होता

Advertisement

अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज, एलपीसी आदि में व्याप्त घूसखोरी पर रोक लगाने, ऑफलाइन जमा किए गए 2 हजार आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने, अंचल कार्यालय को दलाल-बिचौलियों से मुक्त कराने‌ आदि मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में एक काम भी बिना घूस दिए नहीं किया जाता है। चाहे दाखिल-खारिज हो, परिमार्जन हो या एलपीसी हो या फिर अन्य कोई कार्य बिना पैसे दिए काम नहीं होता। ‌अंचल कार्यालय में घूस दो और काम कराओ” का खेल खुलेआम चल रहा है। यह ताजपुर की जनता के लिए अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, अश्विन कुमार, मो. जाकीर हुसैन ने अंचलाधिकारी आरती कुमारी, आरओ रोहन रंजन से मिलकर 5 सूत्री मांग-पत्र सौंपा। निर्दोष लोगों को फंसाया गया है इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बंगरा थाना कांड संख्या-154 में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। इन सभी लोगों को दोष मुक्त करते हुए रिहा किया जाए। इसके अलावा वक्ताओं ने सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन परिवार को पर्चा देने, आवास देने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और योजना में ट्रैक्टर-जेसीबी के इस्तेमाल पर रोक लगाने, मजदूरों को काम देने, जमीन कब्जा पर रोक सहित अन्य मांग की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े