Drishyamindia

दादी और चाचा ने भाई के बच्चों को खिलाया जहर:सीतामढ़ी में एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर, मां बोली-आपसी विवाद को लेकर दी थी धमकी

Advertisement

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव में जमीन में एक दादी और चाचा ने मिलकर अपनी पोते-पोती को चूड़ा में जहर मिलाकर दे दिया। इस घटना में उसके छोटे बेटे ने भी उनलोगों का साथ दिया था। इस घटना में 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय उसके भाई की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। जिसे इलाज के लिए शहर स्थित निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान स्थानीय मुकेश साह की बेटी कीर्ति कुमारी(7) के रूप में हुई है। वहीं उसके भाई कृष कुमार(8) की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा और रीगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है। जमीन विवाद को लेकर खिलाया जहर बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता मुकेश साह, चाचा कमलेश कुमार और दादी सीता देवी के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिससे परिवार में अक्सर विवाद होते रहता था। वहीं घटना के समय बच्चों की मां घास काटने के लिए बाहर गई हुई थी। जहां जानकारी मिलने पर वो घर पहुंची। तब घर में दोनों बच्चे बेहोश पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की मां ने पुलिस के समक्ष परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर रामकृष्ण घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की मां और अन्य परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और विभिन्न बयानों को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। मृतक की मां और अन्य परिवार के लोग अलग-अलग बयान दे रहे हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं चिकित्सक ने ने दोनों बच्चों को जहर खिलाने की पुष्टि की है। सास और देवर ने दी थी धमकी मृतका की मां गुड्डी देवी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर शनिवार को रीगा सीओ के समक्ष सुनवाई थी। जिसमें जमीन संबंधी सभी जानकारी देने के बाद अगली सुनवाई की तारीख मंगलवार की दी गई थी। जिसको लेकर सास सीता देवी और देवर कमलेश द्वारा जमीन का भोग न करने की धमकी दी थी। वही सोमवार को जब घास काटने के लिए बच्चों को घर पर छोड़ बाहर गयी थी, तभी चूड़ा में जहर मिलकर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा बच्चों को खिला दिया गया। जब वो घर पहुंची तो उसे देख देवर और सास कमरे से भाग निकली। वही कमरे में दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े थे और मुंह से फेन निकल रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े