Drishyamindia

दानापुर में दुकान से 4 लाख की चोरी:मेडिकल स्टोर और साड़ी दुकान का शटर तोड़ा, सीसीटीवी वीडियो में दिखे चोर

Advertisement

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास चोरों ने मेडिकल और साड़ी दुकान में सोमवार की सुबह चोरी को अंजाम दिया है। दोनों दुकान एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। दुकान का शटर तोड़कर दोनों दुकान से 4 लाख नकद की चोरी की है। चोरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पांच की संख्या में चोर शगुन मेडिकल स्टोर और शगुन साड़ी के पास पहुंचते है। सभी चोर अपने चेहरे को गमछा और गुलबंध से ढके हुए हैं। कुछ देर की रेकी के बाद एक चोर चद्दर की मदद से अन्य तीन चोरों को ढकता है। इसके बाद तीन चोर दुकान में लगे शटर को फैला कर एक चोर को अंदर भेजता है। नोटों के बंडल को बाहर निकाला इसके बाद दुकान के अंदर घुसे चोर ने पहले मेडिकल स्टोर के गल्ले को हथियार से तोड़कर नोटो के बंडल को निकाल कर एक झोले में रख दिया। सिक्के को वहीं छोड़ दिया । पूरी तरह से खंगालने के बाद साड़ी की दुकान नोटों के बंडल को निकाल लिया। दुकान के अंदर से बाहर रहे अपने साथियों को आवाज देता है। फिर से एक चोर चद्दर की मदद से अन्य तीन चोरों को ढकता है। वहीं, बाहर से तीन चोर मिलकर शटर तान उसे बाहर निकाल लेते हैं। वहीं, रूपयो भरा बैग लेकर सभी मौके से फरार हो जाते हैं। थाने में लिखित शिकायत दी गई घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक ने इस बात की सूचना डायल 112 की टीम को दी है। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार आकाश कुमार दानापुर थाना में लिखित शिकायत की है। इस संबंध में जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अहले सुबह 5 बजकर 5 मिनट्स पर पांच की संख्या में चोर दुकान के समीप पहुंचते है। इसके बाद चोरी को अंजाम देते हैं। इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े