पटना के दानापुर में नगर परिषद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। डीएम और एसडीओ के आदेश पर नगर परिषद की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर नगर परिषद गेट से बीबीगंज मोड़ तक मेन रोड पर टाउन क्लीन ऑपरेशन चलाया। कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में बुलडोजर से अवैध झोपड़ियों और गुमटियों को ध्वस्त किया गया। सड़क किनारे अवैध रूप से रखी गई ईंट और बालू के लिए संबंधित लोगों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही, नगर परिषद के नाले पर अवैध रूप से लगाई टाइल्स और मार्बल को भी हटाया गया। स्थानीय और स्कूली बच्चों को आवाजाही में होती समस्या सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दानापुर गांधी मैदान मुख्य सड़क पर अवैध अतिक्रमण से आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान में नगर परिषद के रोकड़पाल सुभाष कुमार, सफाई निरीक्षक संजय कुमार और रंजीत कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन का लक्ष्य पूरे नगर को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ और सुंदर बनाना है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cb410e26-4888-4156-99a4-5a37f059a4ba_1738933798-J34HT4-300x300.png)