Drishyamindia

दानापुर-रूपसपुर ROB की सीढ़ी बंद:ग्रिल-गेट फांदकर आ-जा रहे हैं लोग, ट्रैफिक जाम को लेकर प्रशासन ने उठाया कदम, वैक्लपिक व्यवस्था की मांग

Advertisement

पटना के दानापुर-रूपसपुर ROB के बीचो-बीच रेलवे ट्रैक के पूरब और पश्चिम यात्रियों को नीचे उतरने और चढ़ने के लिए बनाए गई सीढ़ी बंद कर दी गई है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन के द्वारा सीढ़ी को ग्रिल और गेट लगाकर बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद भी यात्री इसी रास्‍ते से जान जोखिम में डालकर सीढ़ी फांदकर ROB पर चढ-उतर रहे हैं। यह नजारा रेलवे ट्रैक के दोनों ओर ROB की सीढ़ी पर देखा जा सकता है। रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सीढ़ी का निर्माण लोगो के सुविधा को ध्‍यान में रख कर किया गया था। नीचे से ऊपर चढ़ने के बाद ऑटो या अन्‍य वाहन पकड़ लोग आना-जाना करते थे। वहीं इसके कारण ROB पर ट्रैफिक जाम लग जाता था, जिसके बाद सीढ़ी काे बंद कर दिया गया। वैक्लपिक व्यवस्था होनी चाहिए : पार्षद स्‍थानीय पार्षद राजेश कुमार शर्मा ने बताया ROB के सीढ़ी को 5 दिन पहले जाम की समस्या होने की बात कहकर बंद कर दिया गया है। लोगों को परेशानी हो रही है। लोग, जान जोखिम में डालकर आ-जा रहे हैं। शर्मा ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने ट्रैफिक SP से बात की तो उन्होंने कहा कि इस सीढ़ी का निर्माण ही अवैध है। जब यह अवैध था तो लगभग 10 वर्षों से कैसे चल रहा था। पास में ही रेलवे स्टेशन है, जहां जाने के लिए यात्री इस ROB का सहारा लेते थे। जाम की समस्या को लेकर इसे बंद किया गया, तो सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को हो रही है। प्रशासन को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए। यात्रियों का दर्द-:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े