Drishyamindia

दियारा के 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:कटिहार में विपिन यादव गैंग के सदस्यों से हथियार और स्मैक बरामद, किसानों से लूटपाट करते थे

कटिहार पुलिस ने कुर्सेला के दियारा इलाके से तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो दोनाली बंदूक, दो राइफल और एक देसी कट्टा बरामद किया है। इसके साथ ही 24 जिंदा कारतूस और दस ग्राम स्मैक भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने एसटीएफ पूर्णिया की मदद से इन अपराधियों को पकड़ा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खेड़ा घाट से कुछ अपराधी मजदिया घाट की तरफ नाव से आ रहे है। ये लोग किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए सभी अपराधी विपिन यादव गैंग से जुड़े हुए है। ये दियारा के इलाके में जमीन हड़पने और किसानों की फसल लूटने जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। कुर्सेला थाने में इन अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े