सहरसा में मंगलवार को सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनियां हॉल्ट के पास एक विकलांग युवक का सिर कटा हुआ शव मिला है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और शव की शिनाख्त में जुट गई है। दिव्यांग युवक की उम्र 22 साल है। युवक सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र स्थित परमिनियां हॉल्ट स्टेशन गया था, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से सिर अलग और धर अलग हो गया है। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने शव को पोसेटमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही सोनवर्षा कचहरी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों की माने तो इस हॉल्ट स्टेशन पर अभी तक 6 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। यह सुसाइड प्लेस हो चुका है। चौकीदार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक की परमिनियां हॉल्ट के पास ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। इसका सिर अलग है और धर अलग है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव अज्ञात है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।