Drishyamindia

दिसम्बर माह में खोदावंदपुर पुलिस के संज्ञान में 3 चोरी की घटना

Advertisement

सिटी रिपोर्टर| खोदावंदपुर गुरुवार की रात बाड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। बीती रात बाड़ा गांव के वार्ड नं 6 स्थित सेवानिवृत प्राध्यापक कृष्ण कुमार झा के घर के ग्रिल गेट का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात, नगदी व कीमती सामान गायब कर दिया। भीषण चोरी की यह घटना गुरुवार की देर रात्रि में घटी। गृह स्वामी व उनके परिवार के कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। मिली जानकारी के अनुसार अपनी अनुपस्थिति में गृह स्वामी ने घर की देख रेख की जिम्मेदारी बगल के एक पड़ोसी स्व भदई पासवान के पुत्र अमीर कांत पासवान को दिया था। शुक्रवार की सुबह अमीरकांत पासवान ने ही पड़ोसियों को चोरी की इस घटना की जानकारी दी। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने चोरी के इस वारदात की जानकारी खोदावंदपुर पुलिस को दिया। पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे खोदावंदपुर पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पड़ोसी को दिया था घर की रखवाली का जिम्मा वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर रांची से बाड़ा गांव पहुंचे पीड़ित गृह स्वामी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है, कि चोरों ने उसके घर में रखे तीन गोदरेज का ताला काटकर व लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात,चांदी के 15 सिक्के, 30 हजार रुपए नगद व कीमती कपड़े सहित अन्य कई कीमती सामान गायब कर दिया है। गृह स्वामी ने बताया कि वह अपनी पत्नी व सेवानिवृत शिक्षिका रेखा झा का इलाज करवाने पिछले 7 दिसम्बर को रांची गए थे। उन्होंने अपने पड़ोसी स्व भदई पासवान के पुत्र अमीरकान्त पासवान को मुख्य गेट के ताला की चाभी दिया था और उनकी अनुपस्थिति में घर की देख रेख की जिम्मेदारी दी थी। अमीर कांत पासवान ने ही शुक्रवार की सुबह घर मे चोरी हो जाने की घटना की सूचना बगल के पड़ोसियों को दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े