मधुबनी के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। शॉर्ट सर्किट के कारण एक कठघरे की दुकान में आग लग गई, जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। दुकान का सारा सामान जलकर हुआ राख दुकान के मालिक पन्ना लाल यादव के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। दुकान के बाहर खड़ी टेंपो का भी कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में करीब 50 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना जैसे ही दुकान में आग लगी, स्थानीय लोगों ने तुरंत कलुआही थानाध्यक्ष राहुल देव को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे आग फैलने से बड़ा नुकसान होने से बच गया।
Post Views: 2