सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र में तीतरा बाजार के पास एक दूल्हे की गाड़ी ने सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तीतरा नवाबगंज निवासी नारायण राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दूल्हे की गाड़ी दनुआपुर से कुड़वा बाजार बरहनी जा रही थी। तभी सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मार दिया। वहीं हादसे के बाद दूल्हे की गाड़ी चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। हालांकि, पीछे आ रही बारातियों की एक बोलेरो गाड़ी को स्थानीय लोगों ने रोक लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी के यात्रियों से घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। घटना से नाराज लोगों ने कुछ समय तक सड़क जाम कर विरोध जताया। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। आरोपी चालक को किया गिरफ्तार मैरवा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि दूल्हे की गाड़ी के चालक को पकड़ने के लिए बारातियों से पूछताछ की जा रही है। चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मृतक के परिजनों या स्थानीय लोगों द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।