Drishyamindia

देवघर पहुंचे लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत:कहा- देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा जल्द शुरू करने का प्रबंधन समिति की बैठक में रखेंगे प्रस्ताव

लोहरदगा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत गुरुवार देर रात देवघर पहुंचे। शुक्रवार सुबह उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। सांसद भगत को हाल ही में देवघर एम्स प्रबंधन समिति का स्थायी सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एम्स में इमरजेंसी सहित अन्य सुविधाओं को जल्द शुरू करने का प्रस्ताव प्रबंधन समिति की बैठक में रखेंगे। साथ ही जिन लोगों की जमीन एम्स के लिए ली गई है, उन्हें नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। देवघर परिसदन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। स्वागत समारोह में कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार राज और एनएसयूआई के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा सहित कई नेता मौजूद थे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने झारखंड के बकाया राशि के मुद्दे पर कहा कि केंद्र सरकार से इसे वापस लेने के लिए संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े