वर्ष का अंत और साल की शुरुआत, हर कोई महादेव की पूजा के साथ करना चाहता है। यही वजह है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में साल के अंतिम दिन और साल नए साल में काफी तादाद में श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं। बाबा पर जल अर्पण करते हैं। इस दौरान होने वाली भीड़ और भक्तों को सुविधा मुहैया कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। एक जनवरी को शीघ्र दर्शनम का कूपन सुबह 6 बजे से ही मिलना शुरू हो जाएगा। देवघर बाबा बैजनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि 31 दिसंबर और नए साल को लेकर मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि इन दो दिनों में काफी तादाद में श्रद्धालु के आने की संभावना है। भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और सुलभ जल अर्पण को लेकर कटिबंध है। वहीं, देवघर के मंदिर पुरोहित बताते हैं कि बाबा धाम में साल के अंतिम दिन और साल के पहले दिन में श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं और बाबा पर जलार्पण करते हैं। ऐसी मान्यता है कि साल की शुरुआत महादेव के साथ करने से उनका पूरा वर्ष काफी अच्छा रहता है। इसलिए हर कोई साल के पहले दिन बाबा धाम पहुंचकर बाबा का पूजा अर्चना करते हैं।