देवघर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक व्यवसायिक और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। यह निर्णय विशेष रूप से स्कूल टाइम में बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शहर में कुल 12 प्रवेश मार्ग को नो-एंट्री जोन घोषित किया गया है। इनमें जसीडीह थाना क्षेत्र का कोठिया मोड़, रिखिया आश्रम मोड़, चौपा मोड़, टाभाघाट मोड़, रोहणी शहीद द्वार, कानीजोर मोड़, पुराना कुंड़ा थाना मोड़, उजाला चौक, फब्बारा चौक, देवसंघ मोड़, कोरियासा मोड़ और बंपास टाउन मोड़ शामिल हैं। प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के प्रवेश निषेध बिंदुओं पर प्रतिदिन पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें। साथ ही, बस स्टैंड से चलने वाली सभी बसों को केवल निर्धारित मार्ग से ही आवागमन करने का आदेश दिया गया है। यह व्यवस्था शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए की गई है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-3-5_1738837998-EBU34s-300x225.gif)