Drishyamindia

दोस्तों के साथ खेल रहे किशोर की गिरने से मौत:डॉक्टर बोले-बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन, सांस फूलने से मौत की आशंका

Advertisement

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के छाप गांव में दोस्तों के साथ खलियान में खेलने के दौरान एक 13 साल के बच्चे बेहोश हो कर गिर गया। बेहोशी की हालत में परिजनों के द्वारा बच्चे को झाझा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नबाब ने जांच के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चे की सिंटू कुमार 13 साल पिता नंदू पासवान के रूप में हुई है।वह छठी क्लास में पढ़ता था और घर का छोटा था। खेलने के दौरान गिरकर हुआ बेहोश मृतक के बड़े भाई पिंटू कुमार पासवान ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ खलियान में हर दिन की तरह खेल रहा था। खेलने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया और बेहोश को गया। भाई के बेहोश होने की सूचना पर उसे इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल ले कर आए ।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर बच्चे की मौत की सूचना पर परिजन और रिश्तेदार झाझा अस्पताल पहुंच रहे है। जिस कारण अस्पताल में भीड़ लगी हुई है। सांस फूलने से मौत की आशंका डॉक्टर नबाब ने बताया कि परिजनों के द्वारा बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था। डॉक्टर ने यह भी बताया बच्चे की सांस फूलने से मौत की आशंका है। हालांकि परिजनों ने झाझा पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं देने की बात कही। परिजन मृतक के शव को लेकर घर चले गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े