गया के इमामगंज थाना क्षेत्र से लापता युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। पकड़ा गया आरोपी इमामगंज निवासी अजय कुमार है। आज रविवार को इमामगंज डीएसपी अमित ने कहा कि 12 दिसंबर की रात इमामगंज थाने में एक व्यक्ति ने अपने बेटी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि बेटी इमामगज बाजार स्थित कन्या विवाह सोसयटी कार्यालय में कर्मी के रूप में कार्यरत है। वो ऑफिस गई थी, पर शाम में घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल बंद है। इस मामले में परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध भी जताया था। जिसके बाद डीएसपी अमित कुमार और स्थानीय इमामगंज थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाई। हालांकि जांच में पता चला कि युवती अपनी मर्जी से परिवार को बिना बताए अपने दोस्त के घर गई थी। मोबाइल बंद कर घर लौट गई थी युवती डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद से लगातार पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही थी। इमामगंज में लगभग 20 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। आम लोगों से भी इनपुट लिए जा रहे थे। इसी क्रम में शनिवार देर रात पता चला कि युवती गुरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पलूआरा गांव में अपनी एक महिला दोस्त के घर पर है। आज रविवार को इमामगंज पुलिस ने गुरुआ में छापेमारी कर युवती को सकुशल बरामद किया। डीएसपी अमित कुमार ने बताया जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया वह कन्या विवाह सोसायटी इमामगंज शाखा में कार्यरत है। लगभग 2 वर्ष पहले मेरे साथ काम करने वाले अजय कुमार नामक सख्श ने बहन की शादी के नाम पर मुझसे 55 हजार रुपए नगद लिए थे। मेरी भी शादी तय हो गई है 6 माह से अपने रुपए की मांग कर रही थी तो वह टाल-मटोल कर रहा था। 12 दिसंबर को जब कार्यालय आई और अपने रुपए मांगे तो मुझसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। फिर कार्यालय के कर्मियों ने बीच बचाव किया। उसी दिन देर शाम जब मैं घर आ रही थी तो फिर मेरे साथ मारपीट की। मैं घरवालों को बिना बताए मोबाइल बंद कर अपनी दोस्त के घर गुरुआ चली आई थी।