मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बुधवार की रात बाइक सवार दो अज्ञात अपराधकर्मी ने लूट के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल युवक की पहचान जिब्रिल आलम के रूप में हुई है। जिसके हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। जिब्रिल आलम सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक पर स्थित अपने मीट की दुकान को बंद कर एक टोटो पर सवार होकर अपने घर रहीमपुर को जा रहा था। रक्सा चौड़ के पास बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और लूटपाट करने लगे। इसी दौरान जब टोटो सवार लोगों ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। जिसमें एक गोली टोटो सवार रहीमपुर निवासी जिब्रिल आलम को लग गई। जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना प्राप्त होते ही सकरा थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे गए। सकरा थाना प्रभारी ने बताया गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।जांच के बाद घटना का सही कारण पता चलेगा।