गया| दो अधिवक्ताओं के निधन पर गया बार एसोसिएशन के सभा कक्ष में शोक सभा आयोजित की गई । मौके पर गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । शोक सभा में बिहार बार काउंसिल के सदस्य मुरारी कुमार हिमांशु,ा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद, प्रभारी सचिव नंदकिशोर प्रसाद श्रीवास्तव तथा अन्य अधिवक्तागण शोक सभा में दिवंगत अधिवक्ता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की । बिहार बार काउंसिल के सदस्य मुरारी कुमार हिमांशु ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता बलराम शर्मा व राकेश कुमार सिन्हा ी मृदुल भाषी थे । बलराम शर्मा 1995 से तथा राकेश कुमार सिंह 2007 से वकालत के पेशे से जुड़े हुए थे । दिवंगत अधिवक्ता बलराम शर्मा के भतीजा भी वकालत के पेशे से जुड़े हुए हैं । मौके पर अधिवक्ता अभय कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, अखिलेद्र कुमार, बृज बिहारी प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश अम्बष्ठा, प्रदीप कुमार, बागेश कुमार, बैकुंठ सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह उर्फ टेंडा सिंह, पूर्व सचिव रवींद्र प्रसाद, मसूद मंजर, मोहम्मद याहिया, अवधेश रविदास शोकसभा में उपस्थित थे । शोकसभा के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कार्य से अपने आप को दूर रखा ।