बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के दौरान स्थानीय पंचायत के सरपंच धर्मपाल कुँवर के भाई बुरी तरह घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के सुधीर कुँवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मौके से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार, मौके से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी वर्चस्व का लग रहा है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद हथियार किसका है और इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। फिलहाल, दोनों पक्षों की ओर से अब तक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोई लिखित आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मामले पर नज़र रखे हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है। मारपीट की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि स्थिति सामान्य है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।