सहरसा नगर निगम के अगवानपुर वार्ड नंबर 07 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। जिस मारपीट का वीडियो शनिवार को सामने आया हैं। विवाद को लेकर बताया जा रहा हैं कि 6 कट्ठा 15 धुर जमीन को लेकर हो रही कहासुनी अचानक मारपीट में तब्दील हो गई। इस घटना में राम बहादुर राम (65), रविन्द्र राम (42), लालो राम (70), सज्जन देवी, कबो देवी (60), और नीलम देवी (32) सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, विवाद का कारण लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद है। इस मारपीट का वीडियो भी शनिवार को सामने आया हैं। जमीन विवाद को लेकर भिड़े थे जख़्मी रविंद्र राम ने बताया कि शुक्रवार को पवन राम, विन्दश्वरी राम और परो राम ने जानलेवा हमला किया हैं। इस दौरान पीड़ित जख़्मी पक्ष का आरोप हैं की दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लोगों का कहना है कि विवाद पहले भी कई बार बढ़ चुका था, लेकिन इस बार स्थिति बेकाबू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में जुटी पुलिस सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है और मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।