शेखपुरा के मटोखर गांव में जमीनी विवाद को लेकर चल रहे विवाद में चचेरे भाइयों ने दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चंद्र महतो के दोनों बेटे रोहित कुमार और अक्षय लाल कुमार के रूप में हुई है। लोहे की रॉड से किया हमला पीड़ित रोहित कुमार ने बताया कि उनके चाचा के बेटे शंभू कुमार और अमरजीत कुमार उनके छोटे भाई अक्षय लाल की पिटाई कर रहे थे। जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल भाइयों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cd3470ad-b991-4aab-9c20-6429ae048532_1738822361666-v0yVNf-300x300.jpeg)