सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने भाजपा नेता सहित उनके पूरे परिवार में जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की पहचान कमलेश कुमार, उनके बेटे बैजनाथ प्रसाद और बहू सविता देवी के रूप में हुई है। तीनों घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि कमलेश कुमार भाजपा के जीरादेई उत्तरी मंडल के कोषाध्यक्ष हैं। जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब कमलेश कुमार और उनके बेटे दुकान से लौट रहे थे। पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई बहू सविता देवी को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया। लंबे समय से दे रहे थे धमकी
कमलेश कुमार ने बताया कि उनके जमीन पर मकान बनाने को लेकर विवाद चल रहा है, जो अदालत में लंबित है। पड़ोसी उन्हें लंबे समय से धमकी दे रहे थे और कई बार झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई मैरवा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की तितरा में दो पक्षों में मारपीट की हुई है, वहीं मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के पर दोषियों पर कार्रवाई होगी।