Drishyamindia

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोग घायल:भागलपुर में चारों की हालत गंभीर; एक की दाहिने पैर की हड्डी चूर; सिर में गंभीर चोटें

Advertisement

भागलपुर के इशीपुर थाना क्षेत्र के रिफातपुर सीमानपुर मोड़ से थोड़ी दूर स्थित दिलीप यादव की ईंट भट्टी के सामने शनिवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा गई। बाइक पर सवार सवार चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए। सड़क दुर्घटना देख आने जाने वाले लोगों ने 112 को बुलाकर घायलों को एंबुलेंस द्वारा पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेजा। आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों मोटरसाइकिल चालक काफी तेज गति से आ रहे थे। दोनों आमने सामने से टकरा गया, दोनों मोटरसाइकिल पर लोग घायल हो गई। घायलों की पहचान उनके परिजनों ने की जिसमें पीरपैंती थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी चुल्हाई यादव के बेटे ऋतिक कुमार यादव के दाहिने पैर में गहरी चोट, दूसरे नंदकिशोर यादव के बेटे मुकेश कुमार यादव के दाहिने पैर की हड्डी चूर और तीसरे सवार विनोद महलदार के पुत्र राहुल कुमार महलदार के दाहिने पैर की जांघ की हड्डी टूटी है। तीनों लोग अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीरपैंती से बाराहाट की तरफ काफी तेजी से जा रहा था। बाराहाट की तरफ से आ रहे पसाहीचक निवासी इतवारी दास के बेटे प्रहलाद दास अकेले आ रहे, जिससे सिर, दाहिने पैर और सीने में गहरी चोट लगी है। उनके नाक और मुंह से ब्लड आ रहा था। घायलों की उपचार चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार ने इलाज कर बताया कि चारों लोग की स्थिति नाजुक है। सभी घायलों को उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिए है। घायल ऋतिक कुमार के पिता चुल्हाई यादव ने बताया कि थोड़ी देर पहले घर में बताकर गया था कि बाराहाट से जैकेट लाने जा रहे हैं। गांव के ही दोस्तों के साथ जा रहा है, अब ये हादसा हो गया। घटना की सूचना पाते ही इशीपुर थानाध्यक्ष पु०नि० रविशंकर ने गश्ती में मौजूद सहायक थानाध्यक्ष अजय कुमार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज घायलों की स्थिति का जायजा लिए। वहीं, पीरपैंती थानाध्यक्ष पु०नि० नीरज कुमार ने भी घटना सूचना मिलने पर गश्ती दल को भेजा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े