रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित मेन रोड में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। जिसमें एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर डायल-112 व एम्बुलेंस घटना स्थल पहुची। घायलों को एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में नेपाल निवासी परवेज की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया है। परवेज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार रवि कुमार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा निवासी आशिक आलम व अभय कुमार के रूप में पहचान हुई है। उनकी भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हालांकि हॉस्पिटल की टीम ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
Post Views: 3